शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने के आरोप में SDM ने सरपंच को किया बर्खास्त, ग्रामीणों ने की थी शिकायत..

0
95

15 जुलाई 2019, डौंडी। ग्राम पंचायत गुदुम की सरपंच दानेश्वरी कोठारी पर शासकीय भूमि पर कब्जा करने का आरोप सिद्घ होने पर डौंडीलोहारा एसडीएम ने धारा 40 के तहत पद से बर्खास्त कर दिया। गुदुम निवासी सुकालू राम कोठारी, दुर्गूराम घरेन्द्र, इतवारीराम बेलोधिया, जगेश्वर, ज्वाइनल कोठारी ने सरपंच दानेश्वरी कोठारी पर पटवारी हल्का नंबर 26 के खसरा नंबर 5 दर्रीपारा में एक एकड़ शासकीय घास जमीन पर अवैध मकान निर्माण करने व बोर खनन कर ईंट बनाने व बेचने की शिकायत की थी।

इसके साथ ही सरपंच ने प्राथमिक शाला के सामने और आंगनबाड़ी के बगल में लगभग 10 डिसमिल शासकीय भूमि को अपने देवर कुमारूराम का मकान निर्माण कराने का आरोप लगाया था ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम कोटवार, पटवारी और राजस्व निरीक्षक के प्रतिवेदन में शिकायत सही पाए जाने पर एसडीएम ने सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की। जबकि सरपंच दानेश्वरी कोठारी का कहना है कि शिकायत करने वाले व्यक्ति दो बार पंचायत चुनाव में हार गया इसलिए पूर्वाग्रह से पीड़ित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here