कोरबा खनिज न्यास मद में बड़ा घोटाला, सहायक आयुक्त ने की करोड़ों की गड़बड़ी, यहां तक की आदिवासी विकास विभाग में चपरासी भी निकले करोड़पति…

0
108

27 मई 2019, कोरबा। कोरबा खनिज न्यास मद में बड़े घोटाले की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि तत्कालीन सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे के खिलाफ एजुकेशन हब निर्माण व डीएमएफ की राशि में घोटाला किए जाने की एक शिकायत की गई थी। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर के निर्देश पर जांच अधिकारी रहे जिले के पूर्व सहायक आयुक्त बीआर बंजारे ने एक जांच रिपोर्ट तैयार किया है। इस रिपोर्ट के मुताबित श्रीकांत दुबे के कार्यकाल में करोड़ों की गड़बड़ी उजागर हुई है।

बताया जा रहा है कि शासन को करीब 313.88 लाख का चूना लगा है। यहां तक कि आदिवासी विकास विभाग में चपरासी भी करोड़पति निकले है। बताया जा रहा है कि फर्नीचर खरीदी में बड़ा घोटाला हुआ है। साथ ही बिना टेंडर के अनेक कार्य किए गए हैं। जांच रिपोर्ट के अनुसार एजुकेशन हब निर्माण के लिए टेंडर मैन्युअल पद्धति से जारी किया गया, जिसकी विज्ञप्ति राष्ट्रीय स्तर पर नहीं दिया गया। तीसरे बिंदु के अनुसार मूल कार्य को एसओआर दर से 3.77 फीसदी कम दर पर 46.83 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here