SBI ने निकाली 8653 पदों पर वैकेंसी, अगर आपने अबतक नहीं भरा एप्लीकेशन, तो कल हैं आखिरी तारीख, उससे पहले कर लें पूरा प्रोफेस.. यहां भरे फार्म..

0
76

नई दिल्ली। अगर आप बैंकिंग की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी करना चाहते है। ये आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल एसबीआई ने हजारों की संख्या में खाली पदों पर भर्ती करने जा रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कलर्क (जूनियर एसोसिएट) के 8,653 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मंगाए हैं। इन सभी पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख 3 मई 2019 है। बता दें कि एप्लीकेशन प्रोसेस 12 अप्रैल 2019 से शुरू हो चुका है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

कुल पद- जूनियर एसोसिएट (8,653 पद)

जरूरी योग्यता: आवेदक के लिए जरूरी है कि उसे किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री लिए होना चाहिए। वहीं उम्र सीमा की बात करें तो 1 अप्रैल 2019 तक उम्मीदवार को 20 से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

बता दें कि पहले से कलर्क या ऑफिसर के रूप में काम कर रहे लोग इन पदों पर आवेदन नहीं कर सकते हैं। 

वेतनमान: इन पदों पर चयनित उम्मीदवार को बेसिक वेतन 13,075 रुपये दिया जाएगा। इसके साथ भत्ते और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

कैसे करें आवेदन – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bank.sbi/careers या www.sbi.co.in पर जाएं।

  • -इन वेबसाइट में से किसी एक पर जाकर जूनियर रिक्रूटमेंट भर्ती 2019 के लिंक पर क्लिक करें ।
  • -सभी जानकारियां देकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • -इसके बाद लॉग इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
  • -आवेदन पत्र भरें और इसके बाज क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए आवेदन शुल्क भरें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here