सौरभ गांगुली बने बीसीसीआई अध्यक्ष.. संभाला पद.. 65 साल का टूटा रिकॉर्ड..

0
134

23 अक्टूबर 2019 मुंबई। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 23 अक्टूबर 2019 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। वे बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष हैं। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) भी भंग हो गई।

सौरव गांगुली निर्विरोध चुने गए हैं। वे इस पद पर जुलाई 2020 तक बने रहेंगे। सौरव गांगुली के अतिरिक्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को बीसीसीआइ के नए सचिव के रूप में जिम्मेदारी मिली है। वहीं, बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई अरुण सिंह ‌का बोर्ड के कोषाध्यक्ष की कमान मिली है।

65 साल का टूटा रिकॉर्ड

47 साल के सौरव गांगुली ने BCCI की कमान संभालते ही 65 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, सौरव गांगुली 65 साल बाद ऐसे पहले टेस्ट क्रिकेटर हैं, जो बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर काबिज हुए। इससे पहले टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर ‘विज्जी’ के नाम से मशहूर महाराजा कुमार विजयनगरम बीसीसीआई का अध्यक्ष बने थे, जो 1954 से 1956 तक इस पद पर रहे।