सरोज की भाभी चारूलता पांडेय बगावत की राह पर, भिलाई नगर और वैशालीनगर से लिया फॉर्म, बीडी कुरैशी ने वैशालीनगर से फॉर्म लेकर दिए टिकट के संकेत, जानिए कौन कहां से लिया और जमा किया फॉर्म…

0
202

31 अक्टूबर 2018 दुर्ग@ कोमल वर्मा।  विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत आज जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 23 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्र्देशन पत्र दाखिल किया है।निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र पाटन से 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इनमें मोतीलाल साहू (भाजपा) एवं शीतकरण महिलवार (निर्दलीय) ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इन सबमें दो चौंकाने वाले नाम है। पहला नाम भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय की भाभी चारूलता पांडेय का है। जिन्होंने वैशालीनगर और भिलाई नगर से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फॉर्म लिया है। दूसरा नाम है बीडी कुरैशी का है। कांग्रेस से वैशालीनगर के लिए नामांकन फॉर्म लिया है।

विधानसभावार नामांकन जमा करने वालों के नाम
– दुर्ग शहर
 से 4 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इनमें राजबिहारी बारी (निर्दलीय), बलदेव सिंह साहू (स्वाभिमान मंच), कमलेश कुमार नागरची (निर्दलीय) एवं एसके अग्रवाल (आम आदमी पार्टी)।

– दुर्ग ग्रामीण से 6 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया है, इनमें जागेश्वर साहू (भाजपा), प्रतिमा चन्द्राकर (कांग्रेस), विष्णु पाठक (निर्दलीय), बद्री प्रसाद पारकर (छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच), ईश्वरी कुर्रे (आम आदमी पार्टी) एवं हरिशचंद्र साहू (निर्दलीय) ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।

– भिलाई नगर से 4 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया, इनमें देवेन्द्र यादव (कांग्रेस), सुरेश कुमार आडिल (निर्देलीय), बीजू जानशन (निर्दलीय) एवं मोहम्मद रजा सिद्धिकी ( आम आदमी पार्टी) ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।

– वैशाली नगर से 4 नाम निर्र्देशन पत्र दाखिल किया है, इनमें शंकर साहू (भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा), अंजुला भार्गव (आम आदमी पार्टी), सुबेदार सिंह (समाजवादी पार्टी), राजकिशोर गुप्ता (निर्दलीय)

– अहिवारा से 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देश पत्र दाखिल किया, इनमें सांवला राम डाहरे (भाजपा), गेंद लाल राय (निर्दलीय) एवं राजकुमार सूर्यवंशी (निर्दलीय) ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

आज 17 अभ्यर्थियों ने खरीदा नाम निर्देशन पत्र
– आज 17 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया है। इनमें पाटन विधानसभा से श्री राधिका प्रसाद वर्मा (निर्दलीय), दुर्ग ग्रामीण से ईश्वरी कुर्रे (आम आदमी पार्टी) एवं पिताम्बर मारकण्डेय (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी) ने, दुर्ग शहर से महेलका बेगम शेख (निर्दलीय) एवं सुनील कुमार मारकण्डेय (अम्ब्रेक्राइट पार्टी इंडिया) ने।
भिलाई नगर से बृजमोहन उपाध्याय (बसपा), विनोद कुमार वासनिक (बसपा) एवं श्रीमती चारूलता पाण्डेय (निर्दलीय) ने नाम निर्देशन पत्र का क्रय किया।
वैशाली नगर से बृजेश बिजपुरिया (भाजपा), चारूलता पाण्डेय (निर्दलीय), निर्मला यादव (कांग्रेस), हेमंत चैहान (निर्देलीय), बदरूद्दीन कुरैशी (कांग्रेस) एवं चंद्रशेखर साहू (आम आदमी पार्टी)।
–  अहिवारा से चंद्रप्रकाश माण्डले (कांग्रेस), संतोष बंजारे (बसपा) एवं राज महल गुलशन डिण्डे (भाजपा) ने क्रय किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here