Samsung Galaxy Note 10, Galaxy Note Note 10+ भारत में हुए लांच, जाने क्या है खास फीचर्स, और ऑफर्स..

0
68

20 अगस्त 2019, नई दिल्ली। अमेरिका में 7 अगस्त को इवेंट में आने के बाद Samsung Galaxy सीरीज का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ आखिरकार आज भारत में लॉन्च हो गया है। बेंगलुरु के सैमसंग ओपेरा हाउस में कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत पहले ही सार्वजनिक कर दी है और इनकी बुकिंग 22 अगस्त से शुरू होगी वहीं सेल 23 अगस्त से शुरू की जाएगी। प्री-ऑर्डर करने वाले में एचडीएफसी कार्ड यूज करने वालों को 6,000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। अगर आप भी इस फोन के लॉन्च इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए अंग्रेजी और हिंदी में चैनल्स पर लाइव देखा जा सकेगा।

जहां तक इनकी कीमत की बात है तो Galaxy Note 10 के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 69999 है। Galaxy Note 10+ का 12GB +256GB मॉडल Rs 79,999 में आता है। इसका 12GB + 512GB स्टोरेज मॉडल Rs 89,999 में आता है। फोन्स तीन कलर विकल्प- ऑरा ग्लो, व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर्स में कंपनी HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर Rs 6000 का कैशबैक ऑफर कर रही है। प्री-बुकिंग करवाने वाले यूजर्स को Rs 9999 में Galaxy Watch Active मिलेगी।

यह हैं स्पेसिफिकेशंस

Galaxy Note 10 की बात की जाए तो इसमें 6.3 इंच डायनामिक AMOLED इंफिनिटी O डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रिजोल्यूशन दिया गया है। वहीं, Galaxy Note 10 Plus में 6.8 इंच डायनामिक AMOLED इंफिनिटी O डिस्प्ले QHD+ रिजोल्यूशन दिया गया है। दोनों डिवाइसेज में नया Exynos 9825 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। Note 10 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।

वहीं, Note 10 Plus में क्वैड कैमरा मौजूद हैं। ट्रिपल कैमरा सेटअप में 12MP वाईड-एंगल कैमरा, 12MP सेकेंडरी टेलीफोटो लेंस और 16MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। Note 10 Plus में भी समान कैमरा हैं। बस इसमें एक VGA डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। फ्रंट में दोनों फोन में 10MP का सेल्फी स्नैपर मौजदू है। Galaxy Note 10 में 3500mAh बैटरी और Note 10+ में 4300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here