कांग्रेस से साहू समाज नाराज, जिस दुर्ग जिले में भाजपा ने दो सीट साहू समाज को दी, वहां कांग्रेस ने एक भी नहीं दिया, भारी पड़ सकती है यह नाराजगी, घेराव भी किया

0
121

28 अक्टूबर 2018 भिलाई। शनिवार रात को कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद साहू समाज नाराज हो गया है। क्योंकि, कांग्रेस ने दुर्ग जिले में साहू समाज को दरकिनार किया है। एक भी सीट में कांग्रेस ने साहू समाज से प्रत्याशी नहीं बनाया है। जबकि, इसी दुर्ग जिले में भाजपा ने साहू समाज से दो लोगोंं को मौका दिया है। इनमें एक साहू समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू और दूसरा जागेश्वर साहू है। मोतीलाल को भाजपा ने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के खिलाफ उतारा है। वहीं जागेश्वर साहू को भाजपा ने दुर्ग ग्रामीण से मैदान में उतारा है। जबकि, कांग्रेस ने दोनों ही सीट में कुर्मी समाज से प्रत्याशी दिया है।

इसे लेकर साहू समाज के लोग रविवार को दुर्ग सांसद और कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू से मुलाकात करने पहुंचे। लेकिन उस वक्त ताम्रध्वज साहू बिलासपुर दौरे पर थे। इसलिए समाज के लोगों की साहू से मुलाकात नहीं हो पाई। जहां पीसीसी चीफ भूपेश के खिलाफ नाराबाजी की और साहू समाज से जिले में प्रत्याशी देने की मांग नेताओं ने की है। साहू समाज के नेताओं ने यह भी कहा कि दुर्ग ग्रामीण या अन्य किसी सीट में साहू समाज से प्रत्याशी दे। कांग्रेस के पास अब भी मौका है।

वैशाली सीट पर अब साहू समाज की नजर

जिले की 6 सीटों में 5 पर कांग्रेस ने एक भी साहू प्रत्याशी मैदान पर नहीं उतारे हैं। अगर वैशाली नगर सीट पर साहू प्रत्याशी की बात करें तो वहां से अतुल साहू कांग्रेस में सक्रिय माने जाते है। लेकिन वे मूलत: छत्तीसगढ़ के नहीं आते है। और कोई दूसरा साहू समाज का सक्रिय नेता यहां से नहीं है। इधर कांग्रेस के पैनल की बात करें तो व्यापारी वर्ग के केके झा का नाम पैनल लिस्ट में सबसे उपर है। पार्टी उन्हें भी उम्मीदवार बना सकती है। वहीं राजनीतिक महकमें में मुस्लिम चेहरे उतारने की चर्चा भी तेज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here