साहू समाज की नेक पहल: छत्तीसगढ़ी फिल्म को बढ़ावा देने के लिए समाज के सदस्य सामूहिक रुप से देखने जाएंगे छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘जोहार छत्तीसगढ़’.. श्याम टॉकिज में बुक करायी गई बालकनी की सीट..

0
123

रायपुर 8 जनवरी, 2020। छत्तीसगढ़ फिल्म को बढ़ावा देने के लिए साहू समाज ने अच्छी पहल की है। समाज के युवाओं ने अपने वरिष्ठ पदाधिकारीगण और समाजिक बंधुओं के साथ सामूहिक रुप से छत्तीसगढ़ी फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ देखने का निर्णय लिया है। इस दौरान प्रदेश साहू संघ के संरक्षक विपिन साहू अध्यक्ष अजुर्न हिरवानी, वरिष्ठ पदाधिकारीगण डॉ ममता साहू, प्रवीण साहू, तुलसी साव, सरिता साहू, मेघराज साहू समेत तमाम युवा और समाजिक बंधु मौजूद रहेंगे।

युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू एवं  प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरजीत साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति, परंपरा और छत्तीसगढ़ महतारी को लेकर बनी फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों के लिए काफी प्रेरणाप्रद है। छत्तीसगढ़ी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए साहू समाज हमेशा से अग्रसर रहा है। ऐसे में साहू समाज द्वारा छत्तीसगढ़िया कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति एवं हास्य से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ी भाषा में निर्मित फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ को सामूहिक देखने का निर्णय लिया गया है। साहू समाज के वरिष्ठ जन एवं सभी पदाधिकारी गण 9 जनवरी दिन रविवार को राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढ़ापारा के सामने स्थित श्याम टाकीज में छत्तीसगढ़ी ‘फिल्म जोहार छत्तीसगढ़’ देखने जाएंगे। 

संदीप साहू एवं सुरजीत साहू ने आगे कहा कि हमारा मानना है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा के संरक्षण और संवर्धन के लिए फिल्म में प्रस्तुति दी गई है। इसलिए इस तरह की छत्तीसगढ़ी फिल्मों को सफल एवं जन-जन में लोकप्रिय बनाने और इसके प्रचार-प्रसार के लिए साहू समाज प्रतिबद्ध हैं। समाज के युवा प्रकोष्ठ के द्वारा बालकनी की टिकट बुक कराई गई है। जिसमें साहू समाज के पदाधिकारी और समाज के सदस्य सामूहिक रुप से फिल्म का आनंद लेंगे।

इधर पदाधिकारियों ने समाज के बंधुओं से आग्रह किया है कि वे छत्तीसगढ़ की अस्मिता को बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ी फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ जरूर देखने जाए इसके साथ ही उन्होंने निवेदन किया है कि 9 फरवरी 2020 को दोपहर 12:00 बजे राजधानी के श्याम टॉकीज में फिल्म देखने अवश्य पधारें।

*सादर सूचना* 

———————————–

छत्तीसगढ़िया लोक संस्कृति और परंपरा से ओतप्रोत  हमारे साहू समाज के सदस्य राज साहू द्वारा अभिनीत बहुत ही प्रेरक, मनोरंजक एवं हास्य से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ी भाषा में निर्मित फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ हाल ही दिनों में श्याम टॉकीज बुढ़ापारा रायपुर  में प्रदर्शित हुई है।

 हमारे साहू समाज, छत्तीसगढ़ी भाषा एवं छत्तीसगढ़िया को प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धन हेतु प्रदेश साहू संघ के संरक्षक श्री विपिन साहू जी,  प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी जी, डॉ ममता साहू जी , श्री प्रवीण साहू जी, श्री तुलसी साव जी, सरिता साहू जी,श्री मेघराज साहू जी एवम प्रदेश पदाधिकारी राष्ट्रीय पदाधिकारी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।

युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री संदीप साहू एवं  प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री सुरजीत साहू  के तत्वाधान एवं युवा प्रकोष्ठ सहयोग से बालकनी की टिकट बुक किया गया है उपरोक्त फिल्म को देखने साहू समाज के पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में सिनेमाघर में फ़िल्म देखने जाएंगे।

         अतः जो भी स्वजातीय जन  फिल्म देखने के इच्छुक होंगे कृपया करके प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि साहू, प्रभारी महामंत्री श्री योगेश साहू एवं शहर जिला साहू संघ के महासचिव लीलाधर साहू के पास अपना नाम लिखा सकते है।

सिनेमाघर :-श्याम टाकिज बुढ़ापारा

दिन :- रविवार

दिनांक:-09-02-2020

समय दोपहर :-12-03

विनित:

योगेश साहू

प्रभारी महामंत्री

युवा प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ

रायपुर छत्तीसगढ़