महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने दुर्ग में साहू समाज ने शुरू किया सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, पहले बैच में 40 महिलाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

0
126

13 जुलाई 2019 भिलाई। जिला साहू संघ दुर्ग कार्यालय में महिलाओं काे निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला साहू संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने इसका उद्घाटन किया। इसमें समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी लाभ उठा सकते है। इस कार्यक्रम की जिला संयोजिका दिव्या कलिहारी ने बताया कि, 40 महिलाऔ को सिलाई की ट्रेनिंग दी जाएगी।

सलाहकार यमला साहू ने कहा एक अच्छे कार्य की शुरुआत समाज की महिलाओं ने किया है। जिला के महासचिव प्रेमलाल साहू ने भी इस कार्यक्रम को सराहा। इस कार्यक्रम में यतीश साहू, जेपी साहू, हरिद्वारका साहू, खिलावन साहू, जितेन्द्र साहू,् मन्जू साहू, नूतन साहू , उपासना साहू, दिलेश्वरी साहू, सावित्री, रुकमणी, किरण आडिल, अनसूइया, सतरूपा दानेश्वरी , हेमा नीलिमा, अन्नू शिव निर्मला और समाज की बहनें इसमें शामिल हुईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here