सचिन पायलट ने थामा भाजपा का हाथ, कल होगी नड्डा के समक्ष भाजपा में प्रवेश- सूत्र

0
1808

नई दिल्ली। देश के तमाम राज्यों में भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस की हालत पहले ही बहुत अच्छी नहीं है। इसके बावजूद राजस्थान कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबर है कि राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बीजेपी का दामन थाम लिया है सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि कल सचिन पायलट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष बीजेपी पार्टी में प्रवेश करेंगे। इधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके कई विधायकों ने भाजपा पर राज्य सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

हालांकि, भाजपा नेताओं ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि गहलोत अपनी विफलता व कांग्रेस की अंदरुनी खींचतान को छुपाने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं।

वहीं, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने कथित साजिश पर बयान दर्ज करने के लिए गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को नोटिस जारी किया है। जिसके बाद से मामला पूरा बिगड़ा है।

बता दें कि राज्य विधानसभा में कुल 200 विधायकों में से कांग्रेस के पास 107 विधायक व भाजपा के पास 72 विधायक हैं। राज्य के 13 में से 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी कांग्रेस को है। वही बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम सचिन पायलट के समर्थन में 25 विधायक खड़े हैं। कल राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के लिए बड़ा दिन है। क्योंकि सचिन पायलट के फैसले के बाद सरकार की स्थिति साफ हो जाएगी।