कोरोना संक्रमण की जांच के लिए RTPCR और एंटीजन रैपिड टेस्ट की दरें तय.. अस्पतालों की मनमानी पर लगाम..

0
63

रायपुर। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए राज्य सरकार ने रेट तय कर दिये है। अब कोरोनावायरस की जांच के नाम पर प्रदेश के निजी अस्पतालों और लैब्स में मनमानी वसूली से राहत मिल सकेगी। बताया जा रहा है कि मनमानी वसूली की शिकायतों के बाद सीएम भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग को आरटीपीसीआर तथा एंटीजन रैपिड टेस्ट की दरें तय करने के निर्देश दिए थे। इससे हरकत में आए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से बुधवार को रेट कार्ड जारी कर दिया है।

अब छत्तीसगढ़ में लोगों को लैबों में आरटीपीसीआर जांच के लिए 1600 रुपए देने पड़ेंगे। जांच के लिए संभावित मरीज के घर से सैंपल संकलित किए जाने पर 1800 रुपए लिए जाएंगे। प्रदेश के बाहर स्थित लैबों के लिए आरटीपीसीआर जांच की दर दो हजार रुपए निर्धारित की गई है। घर से सैंपल कलेक्शन किए जाने पर 2200 रुपए लिए जाएंगे। निजी लैबों और अस्पतालों में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 900 रुपए का शुल्क तय किया गया है। इन शुल्कों में सैंपल कलेक्शन, परिवहन, जांच, कन्जुमेबल्स, पीपीई किट इत्यादि शुल्क शामिल हैं।