कल्याण कॉलेज में रोटरी क्लब भिलाई ने किया रक्तदान शिविर.. जमा हुए ब्लड को दुर्ग जिला अस्पताल को सौंपा..

0
124

13 अक्टूबर 2019 भिलाई। रोटरी क्लब आफ भिलाई स्टील सिटी एवं जिला चिकित्सालय दुर्ग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना कल्याण महाविद्यालय भिलाई के सभागार में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वृहदस्तर पर रक्त परीक्षण एवं रक्तदान कर जिला अस्पताल दुर्ग को समर्पित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य वाय के कटरे , जिला चिकित्सालय दुर्ग पैथालॉजी विभाग के डॉ चंद्राकर उनके साथ वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं रोटरी के सदस्य अखिलेश यादव डॉ जिग्यासा चंद्राकर प्रमोद शर्मा एवं क्लब के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के साथ टीम के सदस्यों ने सुबह 9:00 बजे से लगातार 3.00 बजे तक रक्तदान शिविर में अपनी सेवाएं दी सर्वाधिक खुशी इस बात की थी।
जिला अस्पताल से आई हुई टीम के सभी सदस्यों ने श्रीमती नीमा चंद्राकर के नेतृत्व में न केवल रक्तदान के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया वरन छात्र-छात्राओं के रक्तचाप एवं अन्य स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थगत जानकारी से उन्हें अवगत कराया इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों श्री ज्ञानचंद जैन,विश्वरत्न सिन्हा, विक्रम राज दुबे,जेम्स नेचिकाट, (साजन) रमेश पटेल, एस सजीव सी एस बाजवा जी राजीव , श्रीमती कोकिला प्रसाद ने शिविर को अपनी सेवाये दी रक्तदान महादान को परिभाषित करते हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अमित श्रीवास्तव क्लब अध्यक्ष के नैतृत्व में सहभागी होते हुए कुल 137 छात्र छात्राओं ने अपना रक्त परीक्षण कराया एवं 55 छात्र छात्राओं ने रोटरी स्टील सिटी भिलाई के नेतृत्व में रक्तदान कर महाविद्यालय को नई गरिमा प्रदान की इस अवसर पर कल्याण महाराजा ले nss प्रभारी श्री अर्निर्बाण एवं उनकी टीम सदस्यों ने रक्तदान करने वाले सदस्यों को अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए जिला अस्पताल दुर्ग द्वारा सम्मान पत्र वितरित किए गए श्रीमती जिज्ञासा एवं नीना चंद्राकर कि मेहनत और लगन को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब लाइनें अपने आगामी कामों में इनको सम्मानित करना भी तय किया रक्तदान शिविर के प्रभारी विश्वरत्न सिंहा साजन जोसेफ एवं विक्रम राज दुबे की अनुकरणीय सेवाओं के लिए क्लब के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ज्ञान चंद जैन ने सभी सदस्यों को साधुवाद देते हुए है। वृहद को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया जिला दुर्ग की ओर से कु. आशा साहू, श्रीमती गिरजा बारले, कु. वेणु साहू कु.प्रिया साहू सहित अनेक कर्मचारियों ने भी अपनी सेवाएं इस अवसर पर प्रदान की अमित श्रीवास्तव ने कल्याण महाविद्यालय, nss के प्रभारी, दुर्ग जिला चिकित्सालय के प्रमुखों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रदत्त सेवाओं के लिए उन्हें सदैव रोटी परिवार याद करता रहेगा। उक्त जानकारी रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने दी है।