रोहित शर्मा को मिल सकता है खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड के लिए धवन-ईशांत नामित…

0
86

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा की बीसीसीआई ने ‘खेल रत्न’ पुरस्कार के लिए अनुशंसा की है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यह जानकारी दी.

रोहित के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन का नाम एक बार फिर अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है. भारतीय टीम के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के नाम की भी अनुशंसा अर्जुन पुरस्कार के लिए की गई है.

बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन 2018 में अर्जुन पुरस्कार से चूक गए थे. महिला वर्ग में हरफनमौला दीप्ति शर्मा का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है, जो पिछले तीन साल से वनडे और टी20 दोनों में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.

33 साल के रोहित शर्मा ने 2019 के 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने विश्व कप में पांच शतक लगाए थे. वह वर्ल्ड कप में 81.00 की बेहतरीन औसत से 648 रन बनाकर टॉप पर रहे थे.

इसके अलावा 2019 में रोहित ने पांच टेस्ट मैचों में 92.66 की जोरदार औसत से 556 रन भी बनाए थे. साथ ही वनडे क्रिकेट में उन्होंने 2019 में 57.30 की औसत से 1657 रन बटोरे थे.

खेल रत्न हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर थे, जिन्हें 1997-1998 में यह अवॉर्ड मिला. इसके बाद 2007 में महेंद्र सिंह धोनी और 2018 में विराट कोहली ने खेल रत्न हासिल किया. रोहित यह सम्मान पाने वाले चौथे क्रिकेटर बन सकते हैं.

रोहत शर्मा टीम इंडिया के व्हाइट बॉल फॉर्मेट में जबर्दस्त बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2019 ODI Cricketer of the Year) चुना गया. वह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के किसी एक संस्करण में पांच वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. रोहित टी20 इंटरनेशनल में चार शतक जमाने वाले वाले पहले बल्लेबाज भी हैं