रोहित शर्मा और केेएल राहुल का शानदार शतक.. श्रीलंका से टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता मैच..

0
80

लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए। जवाब में भारत ने 43.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 189 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. साथ ही दोनों ने शतक भी लगाया।

7 विकेट से जीता भारत

वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल की शतकीय पारी से भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका ने भारत के सामने 265 रनों की चुनौती रखी थी जिसे उसने 43.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए लोकेश राहुल ने 118 गेंदों पर 111 रन बनाए. उनकी पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। रोहित शर्मा ने 94 गेंदों की पारी में 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 103 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली 34 रनों पर नाबाद रहे।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 264 रनों तक पहुंचाया। मैथ्यूज ने 128 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। उनके अलावा लाहिरू थिरिमाने ने 68 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए।

रोहित बने प्लेयर ऑफ द मैच

शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रोहित इस वर्ल्ड कप में 5 शतक लगा चुके हैं. साथ ही वो इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 647 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here