नकली बंदूक दिखाकर स्कूटी सवार से लूट, पुलिस ने घर में छिपे लुटेरों को पकड़ा..

0
408

बालोद/गुंडरदेही। जिले के गुंडरदेही सिकोसा-जुनवानी रोड में नकली बंदूक कनपटी पर टिकाकर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामना आया है। घटना 6 जुलाई देर शाम की है। शुक्र है पुलिस ने लुटेरों को वारदात के महज एक घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। सड़क में सूनेपन का फायदा उठाकर बाइक सवार दो बदमाशों ने नकली पिस्टल दिखा कर लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार झीका अर्जुंदा निवासी शशिकांत ठाकुर अपने दोस्त मनीष मंडावी के साथ स्कूटी सीजी 07 बीजी 7516 से सिकोसा रेलवे स्टेशन दनिया रोड की ओर जा रहे थे। तभी बिना नंबर वाली बाइक में सवार दो व्यक्ति आए और नकली पिस्टल उनकी कनपटी में टिकाकर 2000 रुपए लूट लिए। सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।

घटना की सूचना के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत पोर्ते के निर्देश पर जिले में नाकाबंदी की गई। घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों और आरोपी के हुलिया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन के आधार पर आरोपियों के भागने के संभावित मार्गों से पहचान की गई। वारदात के बाद घर में छिपे आरोपी को ढूंढ निकाला। एएसपी दौलत पोर्ते ने बताया कि नकली पिस्टल दिखाकर 2 हजार की रकम लूटने की सूचना मिलते ही तत्काल घेराबंदी कर 2 आरोपियों को 1 घंटे के भीतर पकड़ा गया। चोरी के मामले में एक आरोपी पहले भी जेल जा चुका है।

बाइक, नगदी बरामद

आरोपी ने लूट में प्रयुक्त अपनी बाइक को घर पर ही छुपाकर रखा था। जब घर में छानबीन की तो सिगरेट जलाने की नकली बंदूक से घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। घटना के संदर्भ में पूछताछ करने पर जफर खान उर्फ राजा पिता जहीर खान के साथ मिलकर अपराध कराना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त बाइक, नकली पिस्टल, लूट की 2000 रकम बरामद कर लिया। आरोपी जफर खान उर्फ राजा पूर्व में भी चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।