धमतरी और रायपुर के बीच NH-30 पर सड़क हादसा.. यात्री बस पुल से टकराई.. कई लोग घायल.. पहले भी हो चुका इसी जगह पर हादसा.. 3 लोगों की हुई थी मौत

0
142

10 सिंतबर 2019,धमतरी। धमतरीऔर रायपुर के बीच एनएच- 30 पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाइवे में दुर्ग जा रही एक यात्री बस बेकाबू हो कर पलट गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में तकरीबन 12 यात्री घायल हो गए । घायलों में चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, बैलाडीला से दुर्ग जा रही मनीष ट्रेवल्स की एक लक्जरी बस गागरा पुल के पास बेकाबू होकर पलट गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिनमें से 12 घायल हो गए। घायलों में 4 यात्रियों को ज्यादा चोट आई है।

सभी घायलों को संजीवनी 108 की मदद से धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विनोद पाण्डेय के मुताबिक सभी घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। दरअसल, धमतरी-रायपुर के बीच एनएच में फोरलेन का काम दो साल से अटका हुआ है।यहीं वजह है कि यहां बार-बार हादसा हो रहा है।

बता दें कि कुछ दिन पहले धमतरी के एनएच 30 पर कुरुड़के के पास सड़क हादसा हुआ था। हादसे में तीन युवकों की मौक पर ही मौत हो गई थी।धमतरी एनएच 30 पर कुरुड़के पास वेगन आर, बाइक और टैंकर में टक्कर हो गई थी।