“फेडरेशन का क्रांतिकारी अभियान.. मिशन चार सूत्रीय मांग”.. बस्तर से लेकर सरगुजा और राजनांदगांव से लेकर महासमुंद तक प्रदेशभर के 90 विधायकों को सौंपा मांग पत्र

0
104

रायपुर 7 जुलाई, 2019। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने आज प्रदेशभर के सभी 90 विधायकों को वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, सबका संविलियन एवं अनुकम्पा सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।’फेडरेशन’ के ‘प्रदेशाध्यक्ष’ मनीष मिश्रा, कोषाध्यक्ष शिव सारथी एवं प्रदेश संयोजक जाकेश साहू ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि संगठन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज बस्तर से लेकर सरगुजा एवं राजनांदगांव से लेकर महासमुंद तक प्रदेशभर के सभी 90 विधायकों को उनके निवास स्थानों में जाकर ज्ञापन सौपा गया।

राज्य सरकार के मुखिया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा पाटन विधानसभा के विधायक भूपेश बघेल को फेडरेशन के प्रांतीय सचिव सुखनंदन यादव एवं जिला अध्यक्ष दुर्ग कृष्णा वर्मा ने अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री के निवास स्थान में जाकर ज्ञापन दिया गया। उक्त अवसर पर पदाधिकारीगण विनोद कुमार सूर्यवंशी, संतोष परसिहा, मोहन यादव, विनोद देवांगन, झम्मन सिंग, राजू यादव, मेहेतरु साहू सहित बड़ी संख्या में शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।

प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं प्रदेश संयोजक जाकेश साहू के संयुक्त नेतृत्व में खुज्जी विधायक छन्नी/चन्दू साहू एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर राजनांदगांव जिला अध्यक्ष शंकर साहू, जिला संयोजक विकास मानिकपुरी, प्रेमलता शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष देवकुमार यादव, मोहन कोमरे, रमेश साहू, पारख प्रकाश साहू, राजेन्द्र साहू, नेहा खंडेलवाल, सीमाबाला रामटेके, ममता बघेल, नीलोफर मिर्जा, नागेश कुमार, पुखराज यादव, हेमंत गंगासागर, दयाराम सिन्द्रामे, भजन साहू आदि उपस्थित थे।

इसी प्रकार प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव सारथी एवं जिला अध्यक्ष डीएल पटेल द्वारा अपनी टीम के साथ बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे को ज्ञापन दिया गया। प्रदेश महामंत्री छोटेलाल साहू, जलज थवाईत एवं टीम द्वारा राजधानी रायपुर में प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल को मांगो के सम्बंध में ज्ञापन दिया गया।इसी प्रकार प्रदेश संयोजक इदरीस खान द्वारा गरियाबंद, कार्यकारी कोषाध्यक्ष सीडी भट्ट द्वारा कवर्धा, अश्वनी कुर्रे द्वारा तखतपुर विधायक रश्मि सिंह को, संकीर्तन नंद रायगढ़, अजय गुप्ता जशपुर, प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चन्द्राकर द्वारा कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, बसंत कौशिक द्वारा साजा विधायक एवं मंत्री रविन्द्र चौबे को, रंजीत बनर्जी द्वारा बिलासपुर में ज्ञापन दिया गया।

फेडरेशन के सभी पांचों संभाग अध्यक्ष द्वारा अपने विधायको ज्ञापन दिया गया जिसमें सिराज बख्स महासमुंद, कौशल अवस्थी बेमेतरा, रविलोहसिंह कांकेर, शिव मिश्रा सरगुजा, दिलीप पटेल रायगढ़ आदि में।जिला अध्यक्ष द्वारा क्रमश अपने अपने विधानसभा में स्थानीय विधायको को ज्ञापन दिया गया जिसके अंतर्गत बीजापुर जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम झाड़ी द्वारा बीजापुर, शिवमोहन साहू द्वारा जांजगीर, राजनांदगांव शंकर साहू मोहला, विश्वास भगत कोरिया, विजय साहू सूरजपुर, देवनारायण गुप्ता बलरामपुर, टिकेश्वर भोई जशपुर, आदित्य गौरव साहू बागबाहरा, देवराज खूंटे बस्तर, देवेन्द्र हरमुख द्वारा गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद।

इसी प्रकार सभी 146 विकासखण्ड अध्यक्ष ने अपने-अपने विधानसभाओ में स्थानीय विधायको को उनके निवास स्थान में जाकर चार सूत्रीय मांगों के सम्बंध में ज्ञापन दिया। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा है कि आज संगठन द्वारा प्रदेश के सभी 90 विधायकों को प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया है तथा मांगो की पूर्ति के लिए हमने सरकार को एक सप्ताह तक का समय दिया है। यदि 14 जुलाई तक हमारी चारो मांगे नहीं मानी गई तो प्रदेशभर के 1,09,000 शिक्षाकर्मी वर्ग 03 द्वारा आगामी 15 जुलाई को राज्य विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here