कुख्यात नक्सली कमांडर रमन्ना की मौत को लेकर खुलासा: हार्टअटैक से नहीं बल्कि टाइफाइड से हुई मौत.. कल हुआ अंतिम संस्कार.. बंदूक टांगी महिला नक्सलियों ने दिया कंधा..

0
103

रायपुर 17 दिसंबर 2019। कुख्यात नक्सली कमांडर रमन्ना की मौत को लेकर नया खुलासा हुआ है। तमन्ना की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि टायफाइड से हुई थी। रामन्ना की मौत को लेकर नक्सलियों के कबूलनामा के बाद अब रमन्ना की मौत को लेकर खुलासा हुआ है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि टायफाइड से हुई थी। 7 दिसंबर को रामन्ना की मौत को लेकर पहली बार आयी खबरों में भी इसी बात की जानकारी सामने आयी थी, कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। नक्सली कमांडर की मौत के एक सप्ताह बाद यानि 14 दिसंबर को नक्सलियों ने पर्चा फेंककर इस बात पर सस्पेंस खत्म किया कि रामन्ना की मौत चुकी है।

मौत की दसों बार खबरें आती रही
हालांकि तब तक सस्पेंस इस बात को लेकर बना हुआ था कि रमन्ना की मौत हुई भी है या नहीं, क्योंकि इससे पहले भी दसों बार इस तरह की खबरें आती रही थी कि रमन्ना की मौत हुई है, लेकिन इस बार नक्सलियों ने ना सिर्फ पर्चा फेंककर मौत की पुष्टि की, बल्कि मौत के बाद कमांडर रमन्ना की अंतिम संस्कार की तस्वीर भी जारी की।

तस्वीर में एक जगह रमन्ना का अंतिम संस्कार के लिए ले जाते वक्त की तस्वीर है, जबकि दूसरी तस्वीर में रमन्ना का शव कंधे में उठाये महिला नक्सली साथ चल रहे हैं। नक्सलियों ने जो पर्चा फेंका था, उसमें उन्होंने मौत की बात तो स्वीकार की थी, लेकिन मौत की वजह को लेकर सस्पेंस बनाये रखा था, लेकिन अब खबर पुष्ट हो चुकी है कि रमन्ना की मौत टायफाइड से हुई है।