हाथियों की मौत के मामला में रिटायर्ड आईएफएस ने दायर की याचिका…हाईकोर्ट ने सरकार और बिजली विभाग से मांगा जवाब

0
347

बिलासपुर1 जुलाई2020 छत्तीसगढ़ में लगातार हुई हाथियों की मौत का मामला
हाईकोर्ट पहुंच गया है। एक रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी अनूप भल्ला ने जनहित
याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि प्रदेश में हाथियों की सबसे
ज्यादा मौत करंट लगने से हुई है। इसके बाद कोर्ट ने सरकार और बिजली विभाग को 4
सप्ताह में जवाब पेश करने के लिए कहा है।

आपको बता दे हाल में छत्तीसगढ़ में 6 हांथियों की मौत हो चुकी है। अधिवक्ता
शिशिर दीक्षित के जरिए याचिका चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन व जस्टिस पीपी
साहू की बेंच में प्रस्तुत की गई है। याचिका में बताया गया है कि पिछले 10
सालों में 100 से अधिक हाथियों की मौत हुई है।

   – छत्तीसगढ़ में 9 जून से लेकर गुरुवार तक 6 हाथियों की मौत हो चुकी है।
   इसमें कई लापरवाही के शिकार हुए हैं। इसमें वन विभाग के साथ-साथ विद्युत विभाग
   की भी लापरवाही है।
   – सूरजपुर के प्रतापपुर में 9 और 10 जून को एक गर्भवती हथिनी सहित 2 मादा
   हाथियों की मौत हुई।
   – बलरामपुर में अतौरी के जंगल में 11 जून को 1 हाथिनी की मौत।
   – धमतरी में माडमसिल्ली के जंगल में कीचड़ में फंसने से 15 जून को एक हाथी
   के बच्चे की मौत।
   – रायगढ़ के धरमजयगढ़ म