स्वच्छता रैंकिंग में भिलाई को नंबर-1 बनाने इन अफसरों के कंधों पर जिम्मेदारी, आयुक्त बोले- पब्लिक की सहभागिता जरूरी, एप पर करें गंदगी की कंप्लेन

0
97

15 नवंबर, 2018 भिलाई। स्वच्छता रैंकिंग-2019 में भिलाई को नंबर-1 बनाने के लिए निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने एक टीम का गठन किया है। इस टीम को आयुक्त सुंदरानी ने अलग-अलग जिम्मेदारी है। इस टीम के नोडल अफसर सुप्रींटेंडेंट इंजीनियर आरके साहू को बनाया है।

नोडल ऑफिसर साहू के साथ स्वास्थ्य अधिकारी आईएल यादव, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, समन्वयक के रूप में सूडा द्वारा अधिकृत अभिनव ठोकने,  शुभम पाटनी पीआईयू को संलग्न किया गया है।

आयुक्त ने इन अफसरों को दिया जिम्मा

निगम आयुक्त सुंदरानी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गठित टीम में निगम उपायुक्त एके द्विवेदी, राजस्व अधिकारी एचके चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता आरके साहू, भवन निर्माण अधिकारी तपन अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी आईएल यादव, जोन-1 आयुक्त संजय बांगड़े, जोन-2 आयुक्त सुनील जैन, जोन-3 आयुक्त एसपी साहू, जोन-4 आयुक्त संजय शर्मा, जोन-5 आयुक्त डीके वर्मा, जोन-6 आयुक्त टीके रणदिवे समेत सूडा द्वारा अधिकृत पीआईयू एवं पीएमयू के साथ निगम के कर्मचारियों को संलग्न किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here