रिजर्व बैंक के गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, करेंगे मौद्रिक नीति का ऐलान….

0
72

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आज 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मौद्रिक नीति के ऐलान को लेकर होगी, जिसमे आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास अहम ऐलान कर सकते है। बता दें कि हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नई मौद्रिक नीतिक कमेटी का गठन किया है, जिसने बुधवार को तीन दिन की अपनी बैठक शूरू की थी, ऐसे में माना जा रहा है कि आरबीआई आज के ऐलान में ब्याज की दरों में कमी कर सकता है ताकि महंगाई की मार से लोगों को राहत दी जा सके।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से भी ट्वीट करके इस बाबत जानकारी दी गई है कि शुक्रवार सुबह 10 बजे आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास मौद्रिक नीति का ऐलान करेंगे। आरबीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस बार यह है कि कोरोना संकट में भारी आर्थिक नुकसान झेल रहे सेक्टर्स को किस तरह से लेंडिंग रेट में बदलाव करके राहत दी जाए, साथ ही लोगों पर महंगाई की मार को कम किया जाए। विश्लेषकों का मानना है कि अर्थव्यवस्था में लिक्विडिटी को बनाए रखने की जरूरत है, लिहाजा आरबीआई को रेपो रेट में कटौती करनी चाहिए जिससे कि ब्याज दरों में कमी आ सके और लोगों की ईएमआई कम हो सके।