राहत की खबर: 26-27 को होने वाली बैंकों की हड़ताल स्थगित.. वित्त सचिव के साथ बैठक के बाद हुआ निर्णय..

0
76

रायपुर 24 सितंबर, 2019। नवरात्रि से पहले आम लोगों को बैंकों से जुड़े काम-काज में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैंक अधिकारियों ने 26 व 27 सितंबर को देशव्यापी हड़ताल करने का अपना फैसला फिलहाल वापस ले लिया है। हड़ताल की अपील करने वाले बैंक अधिकारियों के चारों संगठनों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि उन्हें सरकार से सकारात्मक सहयोग का आश्वासन मिला है। इसलिए वे फिलहाल हड़ताल के फैसले को स्थगित कर रहे हैं। दिल्ली प्रदेश बैंक वर्कर्स ऑर्गनाइजेशन के महासचिव अश्वनी राणा ने भी हड़ताल के स्थगित होने की पुष्टि की। भविष्य में हड़ताल की संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है।

  • सरकारी बैंकों की विलय प्रक्रिया के खिलाफ बैंकिंग कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा होने वाली हड़ताल स्थगित हो गई है। बता दें कि कर्मचारियों और अधिकारियों ने 26 सितंबर से दो दिनों तक हड़ताल का एलान किया था।
  • बता दें कि इस हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशंस, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस और नेशनल ऑर्गेनाइेशन बैंक ऑफिसर्स शामिल थे।
  • ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के अधिकारियों समेत अन्य बैंक कर्मचारियों के संगठन के प्रतिनिधियों ने सोमवा को वित्त सचिव से मुलाकात की। इस बैठक में बैंकों के विलय की प्रक्रिया, वेतन संशोधन समेत कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई।
  • वित्त सचिव ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया और एक कमेटी बनाने का आश्वसन दिया जो सभी महत्वपूर्ण मसलों पर विचार करेगी। प्रतिनिधियों ने कहा कि वित्त सचिव ने पूर्वनिर्धारित  बैंक हड़ताल को स्थगित करने की अपील की।
  • हड़ताल की वजह से लोगों को चार दिन तक परेशानी का सामना करना पड़ता। दो दिन बैंक कर्मचारियों-अधिकारियों की हड़ताल और दो दिन शनिवार और रविवार के अवकाश की वजह से बैंक चार दिन बंद रहते। बैंकों की विलय प्रक्रिया के खिलाफ ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन ने कहा था कि हम सरकार के विलय के कदमों का विरोध करते हैं।