भिलाई निगम के कर्मचारियों के लिए GOOD NEWS, आयुक्त सुंदरानी की पहल के बाद सामान्य प्रशासन विभाग से समयमान-वेतनमान स्वीकृत

0
67

13 जुलाई 2019 भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के कर्मचारियों को लंबे समय बाद समयमान वेतनमान का लाभ मिलने जा रहा है। आयुक्त सुंदरानी के अनुमोदन से इसे निगम के सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वीकृत कर दिया गया है। इसमें लगभग तृतीय श्रेणी के 123 कर्मचारी तथा चतुर्थ श्रेणी के 85 कर्मचारियों को इसका लाभ अब मिलेगा। समयमान वेतनमान 10 वर्षों में एक बार निगम कर्मचारियों को प्राप्त होता है, जोकि पदोन्नति के स्थान पर पद स्वीकृत नहीं होने पर दिया जाता है। अब तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। समयमान वेतनमान देने के लिए छानबीन समिति की बैठक दिनांक 19 जून 2019 को रखी गई थी। जिसमें अधीक्षण अभियंता आरके साहू, उपायुक्त अशोक द्विवेदी, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े एवं लेखाधिकारी जितेंद्र ठाकुर मौजूदगी में अनुशंसा की गई थी। जिस पर आयुक्त ने मुहर लगा दी है। कुछ कर्मचारियों जैसे तृतीय श्रेणी के लगभग 32 एवं चतुर्थ श्रेणी के 7 कर्मचारियों का गोपनीय प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं होने के कारण अगली बैठक में इनसे गोपनीय प्रतिवेदन प्राप्त कर समयमान वेतनमान देने की अनुशंसा छानबीन समिति द्वारा की गई है। वर्तमान में जिन कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा उसमें 107 पंप सहायक, 21 फील्ड वर्कर,64 हेल्पर/क्लीनर,16 डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here