बड़ी खबर: इंटकवेल का ट्रांसफॉर्मर ठीक हुआ, एक‌ मोटर चालू, आज देर रात तक मिलेगा पानी, मेयर और आयुक्त सुबह 4 बजे तक इंटकवेल में डेरा डालकर करवा रहे थे मेंटेनेंस

0
265

08 मार्च 2019, भिलाई। शहर की 10 लाख आबादी के लिए राहतभरी खबर है। पांच दिनों से ठप पेयजल आपूर्ति आज शाम पूरी तरह से दुरूस्त हो जाएगी। क्योंकि, रायपुर से मंगवाया गया सेम रेटिंग का ट्रांसफॉर्मर फीट हो गया है। टेस्टिंग भी हो गई है। शिवनाथ इनटेक वेल में 200 एचपी का एक मोटर पंप चालू कर दिया गया है और उसी से पेय जल प्रदाय शाम तक शुरू हो जाएगी। और साथ ही दूसरा मोटर भी शाम तक प्रारंभ होने की पूर्ण संभावना है। अब जल्द ही शहर की 16 छोटी-बड़ी पानी टंकियों को भरा जाएगा।

  • वैसे मेयर देवेंद्र दिल्ली से लौटते ही सबसे पहले इंटकवेल गए।
  • इस गंभीर समस्या को देखते हुए मेयर देवेंद्र ने इंटकवेल में ही निगम आयुक्त एसके सुंदरानी समेत निगम और बीएसपी के अफसरों के साथ मीटिंग की।
  • समाधान के तमाम मुद्दों पर बात की। तब पता चला कि जो ट्रांसफॉर्मर इंटकवेल में लगना है वो सिर्फ रायपुर में है।
  • मेयर देवेंद्र ने बिना देरी किए तुरंत रायपुर मेयर प्रमोद दुबे को फोन किया।
  • रायपुर मेयर ने तुरंत अफसरों के साथ को-ऑर्डिनेशन किया।
  • रायपुर निगम के द्वारा ट्रांसफॉर्मर भेजा गया, जो फ़ीट हो चूका है।
  • इसके बाद शिवनाथ इनटेक वेल में 200 एचपी का एक मोटर पंप चालू कर दिया गया है और उसी से पेय जल प्रदाय शाम तक शुरू हो जाएगी।
  • अंततः ट्रांसफार्मर ठीक हो गया, केबल सही हुई, इंटेक वेल की एक मोटर चालू हो गई, आज देर रात तक पानी मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here