‘रेड ड्राप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़’ को उड़ीसा में मिला नेशनल अवार्ड.. ब्लड डोनेशन के क्षेत्र में 5 सालों से कर रहे हैं उत्कृष्ट कार्य..

0
125

भिलाई। शहर के ‘रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़’ को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए ओडिशा के पुरी में राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया। संस्था के प्रमुख सूरत साहू ने बताया कि समर्पण नेशनल ब्लड डोनर कॉन्क्लेव में उनके रेड ड्राप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ को उत्कल रक्त वीर सम्मान से सम्मानित किया गया। यह एक नेशनल अवार्ड है। उन्होंने बताया कि ओडिशा श्री जगन्नाथधाम के पुरी ममें पूरे देश के 29 राज्य से आये सभी रक्तविर की टोली पहुंची हुई थी। वही आज ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, खेल मंत्री तुशार कांती बेहरा, विधायक ज्यांता कुमार सारांगी द्वारा यह सम्मान प्राप्त हुआ। सबसे खास पल पद्म भूषण से सम्मानित प्रकाश राव, पुरी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, पुरी जिला अधिकारी एवं टीम समर्पन के द्वारा सभी रक्तविर को राष्‍ट्रीय सम्मान से नवाजा गया। सूरज साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ से हमारी टीम रेड ड्रॉप छत्तीसगढ़ एवं मंच को रक्त में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्कार मिला।

रक्तदान के क्षेत्र 5 वर्षो से कर रहे है उत्कृष्ट कार्य

रेड ड्राप छत्तीसगढ़ पिछले 5 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है। अभी तक हजारों जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान से नया जीवनदान मिला है। समिति समय समय पे रक्तदान जागरूकता अभियान रक्तदान शिविर एवं रक्त मित्र साथियों के साथ रक्तदान की कमी को कैसे पूरा किया जा सके। इसके लिए कार्य करते आ रही है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रमुख रूप से रक्तदान से जुड़ी संस्थाओं साथ मिलकर रक्त की कमी को पूरा किया जाता है।

जगन्नाथ पुरी धाम में आयोजित समपर्ण नेशनल ब्लड डोनर अवॉर्ड ओडिशा कोर ग्रुप नेशनल अवार्ड का आयोजन में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ से सम्मानित होने वाली जिसमें संस्था ॐ साई रक्त दाता सेवार्थ समिति रायपुर, रेड ड्राप छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन भानुप्रतापपुर, मां महामाया रक्त दाता सेवा समिति महासमुंद, श्री हनुमान भक्त युवा समिति,डोंगरगढ़, डीबी रक्तदान महादान दल्ली राजहरा, शाकांबरी रक्त दाता सेवा समिति खुशहाली फाउंडेशन छत्तीसगढ़ एवं भारत के 29 राज्यों की टीमो को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान लेने वाले एम वाशु देव राव, सुरज साहू, सरदार विनायक सिंघ, समीर साहू, आकाश सोलंकी, दीपक साहू, हनी गुप्ता, अमन नामदेव, नवनीत शर्मा, हर्ष शर्मा, रवि साहू, ओम प्रकाश साहू, गणेश पटेल, वरुण पटेल, एम आशीष, रितिका राजपूत, धारणी तिवारी, महेंद्र साहू, मनीष, ममता साहू आदि को सम्मान मिला।