Recruitment Of Assistant Sub Inspector Post: CISF में 1314 पोस्ट के लिए निकली भर्ती.. यहां पढ़े पूरा डिटेल..

0
151

29 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। CISF Recruitment 2019,सहायक उप निरीक्षक भर्ती Assistant Sub Inspector Bharti 2019- नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF Recruitment 2019 में नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही विभाग द्वारा सहायक उप निरीक्षक के 1314 पदों  में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति नीचे दिए सम्पूर्ण विवरण को अच्छे से अध्ययन करने के पश्चात आवेदन करें। सम्पूर्ण नियम शर्ते नीचे दिया गया है साथ ही विभागीय नोटिफिकेशन भी दिया है उसे अनिवार्यतः

निम्न पदों में होगी भर्ती – 

पद का नाम- सहायक उप निरीक्षक
       अनारक्षित – 1019
       अनुसूचित जाति- 197
       अनुसूचित जनजाति- 98
    कुलपद- 1314 

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 09 दिसंबर 2019 तक।

लिखित परीक्षा तिथि- 16 फरवरी 2020

चयन प्रक्रिया- सेन्ट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स CISF मानदंडों के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा,लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से होगा।

आवेदन भेजने का पता- Central Industrial Security Force Block NO.-13 CGO Complex Lodhi Road New Delhi ,Delhi 110003

आवेदन ऐसे करें- 
1.इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन प्रारूप को भरकर निर्धारित तिथि तक निर्धारित पते पर आवेदन जमा करें।
2.अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ पास पोर्ट आकर की फोटो,सम्पूर्ण दस्तावेज गजेटेड आफिसर से अटेस्टेड कराकर जमा करें।
3. आवेदन से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हेतु नीचे दिए लिंक को ओपन करें और अंत तक अध्ययन करें।

शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण हो।

टीप- आवेदन करने से पहले नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन को पढ़े और सम्पूर्ण नियम शर्तों का अध्ययन करें।