17 को पटवारी में भर्ती के लिए परीक्षा, ट्विनसिटी में बनाए गए 49 सेंटर, चार सेंटरों के नाम में थी त्रुटि, अब सुधारा गया, ये कार्ड लेकर जाएंगे तो मिलेगा परीक्षा में बैठने…

0
128

14 मार्च 2019, दुर्ग। पटवारी चयन परीक्षा 17 मार्च को सुबह 10 से 1.15 बजे तक होगी। इसके लिए दुर्ग -भिलाई में 49 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें शामिल होने के लिए जिले से 21382 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से जनवरी में आवेदन लिए गए थे। उसकी स्क्रूटनी के बाद प्रवेश पत्रों का वितरण किया जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को मूल पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, वोटर आईडी कार्ड या फिर पासपोर्ट की मूल प्रति प्रवेश पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा। परीक्षा में उम्मीदवारों को मोबाइल और स्मार्ट वॉच लेकर आने की अनुमति नहीं होगी।

केंद्र के नाम में हुई गलती

  • छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने दुर्ग जिले में परीक्षा के लिए साइंस कॉलेज को समन्वय केंद्र बनाया है।
  • वहां से जारी बयान के मुताबिक कुछ केंद्रों के नाम लिखने में त्रुटियां हुई हैं। उसे सुधारा जा रहा है।
  • उम्मीदवारों को भी ताकीद किया जा रहा है कि वह स्थान को सुधारकर पढ़ें। साइंस कॉलेज को समन्वय केंद्र बनाया गया है।
  • प्रवेश पत्र में केंद्र के अंकित नाम
    बीएसपी विद्यालय सेक्टर-10 और कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज कुम्हारी
  • केंद्र के नाम में किया संशोधन
    बीएसपी सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-10 भिलाई और कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज खम्हरिया, जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here