VIDEO: दुर्ग टोलप्लाजा में साइकिल और बाइक सवारों से भी वसूली, सांसद विजय बघेल ने सदन में उठाया मुद्दा, वसूली बंद करने की मांग..

0
78

27 जुलाई 2019, भिलाई। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने नेहरू नगर भिलाई से अंजोरा, दुर्ग बायपास रोड पर स्थित टोल नाके पर अवैध वसूली का मुद्दा लोकसभा के शून्यकाल में उठाया। विजय बघेल ने संसद में कहा कि, विगत 19 सालों से दुर्ग बाइपास पर टोल नाके पर वसूली के विरुद्ध अनेक बार जनांदोलन हुआ है। वहां दुपहिया और कृषि कार्य में काम आने वाले वाहनों से भी वसूली की जाती है। जबकि पिछले दिनों केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने कहा था कि, बीओटी सड़क में दुपहिया वाहनों और कृषि कार्य में उपयोग होने वाले वाहनों से टोल राशि वसूली की छुट रहेगी। इसलिए मेरा निवेदन है यह छुट दुर्ग बायपास रोड में भी प्रदान की जाए। सांसद विजय बघेल द्वारा

सदन के भीतर टोल नाके के विरुद्ध जनता की मांग को रखे जाने का स्वागत करते हुए भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पवन केसवानी ने कहा कि, दुर्ग बायपास टोल नाके पर 19 वर्षों से मनमानी की मनमानी वसूली की जाती रही है, जिसके विरुद्ध सांसद विजय बघेल ने आवाज उठाकर इसके समाधान की दिशा में सार्थक पहल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here