प्रधानमंत्री मोदी से बात को तैयार, लेकिन पहले वापस लें सीएए: ममता बनर्जी

0
60

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्हें पहले संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस लेना होगा। 

ममता बनर्जी ने कहा, ‘यह अच्छा है कि प्रधानमंत्री बात करने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें सीएए वापस लेना होगा। उन्होंने कश्मीर, सीएए पर फैसला लेने से पहले सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई। एनआरसी, एनपीआर और सीएए देश के लिए खराब हैं। 


सीएए के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि एनआरसी और एनपीआर को लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हम एकजुट भारत चाहते हैं। हम एकजुट बंगाल चाहते हैं। 

इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया। बंगाल ऐसा करने वाला चौथा राज्य बन गया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन सिर्फ अल्पसंख्यकों का ही नहीं बल्कि सभी का है। पश्चिम बंगाल से पहले केरल, पंजाब और राजस्थान में भी संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित हो चुका है।