भाजपा प्रवक्ता की एक और नेतागिरी पढ़िए.. बिना परमिशन के ज्ञापन देने पहुंच गए सीएम भूपेश के पास.. सीएम सिक्योरिटी अफसरों ने पकड़ा, गिरफ्तारी की आ गई थी नौबत.. पढ़िए पूरा मामला..

0
107

रायपुर 19 अगस्त, 2019। छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रवक्ता इन दिनों काफी सुर्खियों में है हर रोज उनके नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक गजब का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास बिना किसी परमिशन के सीएम भूपेश बघेल तक पहुंच गए थे। भाजपा प्रवक्ता ना तो रजिस्टर्ड में अपना नाम एंट्री कराए और ना ही सीएम सिक्योरिटी के किसी अधिकारियों से परमिशन लिये। और सीधे ही मुख्यमंत्री की कुर्सी तक जा पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री के आसपास पुलिस अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की।

गौरीशंकर श्रीवास, भाजपा प्रवक्ता

जिस पर भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सफाई दी कि वे ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। जिसके बाद सीएम सिक्योरिटी के अधिकारियों ने बिना परमिशन लिए पहुंचने पर उन्हें ज्ञापन सौंपने से मना कर दिया। हालांकि स्टोन सीएम सिक्योरिटी के अधिकारियों को भी फटकार लगाई गई कि बिना किसी परमिशन के भाजपा नेता सीएम तक कैसे पहुंच गए। यही नहीं भाजपा कार्यालय में भी भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास को फटकार लगाए जाने की खबर है। बताया गया कि गौरी शंकर श्रीवास ने बिना भाजपा के नेताओं के परमिशन लिए बगैर सीएम तक पहुंचे थे।

गौरतलब है कि भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने जोमैटो के कर्मचारी को ठोकर मार दी थी। इसके साथ ही पत्रकार और महिला पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी की थी। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज भी किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here