तीन तलाक बिल को लेकर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय का बड़ा बयान, कहा- विपक्ष को बिल पर राजनीति नहीं करना चाहिए, उन्हें महिलाओं की संवेदनाओं से परिचित होना चाहिए..

0
111

30 जुलाई 2019, नई दिल्ली/रायपुर। लोकसभा में पास होने के बाद तीन तलाक बिल मंगलवार को राज्यसभा में पेश हुआ। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उच्च सदन में तीन तलाक बिल पेश किया। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि विपक्ष को इस बिल पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

सरोज पांडेय ने कहा कि ये बिल बहुत महत्वपूर्ण है। पांडेय ने कहा कि विपक्ष को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, उन्हें महिलाओं की संवेदनाओं से परिचित होना चाहिए। सरोज पांडेय ने कहा कि महिलाएं काफी वक्त से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही हैं। उन्हें, उनके अधिकार मिलने चाहिए।

सरोज पांडेय ने कहा कि इस्लाम में और तरीके भी हैं तलाक देने के तो दूसरे तरीकों पर भी विचार किया जा सकता है। सरोज पांडेय ने विश्वास जताया कि बिल राज्यसभा में भी पास जाएगा। तीन तलाक बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here