राजू श्रीवास्तव को 3 महीने से मिल रही थीं धमकियां, 10 लाख दो वरना महिला के साथ वीडियो लीक कर दूंगा.. पुलिस ने फौरन लिया एक्शन..

0
67

मुंबई 28 मई, 2019। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इन दिनों चर्चा में हैं। खबरें आ रही हैं कि उनसे एक शख्स रंगदारी मांग रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिमुताबिक राजू श्रीवास्तव से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी। जैसे ही मामला सामने आया पुलिस ने एक्शन लेते हुए शख्स को पकड़ लिया है। मामले के आरोपी का नाम राहुल सिंह है जो कि खुद को समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव बता रहा है।

सवाल ये उठता है कि आखिर राजू श्रीवास्तव से रंगदारी मांगी क्यों जा रही थी? जानकारी के मुताबिक राजू के किसी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो होने के नाम पर उनसे रंगदारी की डिमांड की जा रही थी।

बाद में राजू ने यूपी के डीजीपी ओपी सिंह से शिकायत करते हुए बताया कि ये शख्स उन्हें पिछले 3 महीने से परेशान कर रहा था। बाद में लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

राजू श्रीवास्तव वैसे तो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालांकि उन्हें मुख्य रूप से कॉमेडी से लिए ही जाना जाता है। उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में लोगों को खूब गुदगुदाया था। पहले भी एकबार राजू तब चर्चा में आ गए थे जब उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरे कॉल्स आ रहे थे। उन्हें कॉमेडी शोज में पाकिस्तान और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का मजाक ना उड़ाने को लेकर को लेकर धमकियां मिली थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here