राजनांदगांव: 50 से अधिक वारदात में शामिल वारंटी नक्सल दंपति गिरफ्तार, 9 लाख रुपये का इनाम था दंपति के ऊपर

0
58

24 जनवरी 2019, राजनांदगांव। जिले में चलाया जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत बड़ी सफलता मिली है। दंतेवाड़ा इलाके में करीब 11 साल से सक्रिय नक्सल दंपत्ति को राजनांदगांव पुलिस ने मदनवाड़ा इलाके में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नक्सली पवन उर्फ लातूर और उसकी पत्नी श्यामा उर्फ मंकी को गिरफ्तार किया है। दोनों 50 से अधिक नक्सल वारदात में शामिल रहे हैं। इनके ऊपर सरकार ने 9 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। कोंडागांव, जगदलपुर और नारायणपुर पुलिस को इनकी पिछले 11 सालों से तलाश थी। दुर्ग आईजी रतनलाल डांगी ने प्रेसवार्ता लेकर इसकी जानकारी दी।

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी
बता दें कि, जिला पुलिस ने बुकमररा के जंगल में नक्सल मुठभेड़ होने के बाद मुखबिर की सूचना पर पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी सदस्य लेतरु उर्फ पवन और भानपुरी एलओएस सदस्य श्यामा उर्फ मनकी को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here