राजिम कुंभ का नाम बदलने पर भड़के बृजमोहन अग्रवाल, पूछें – क्यों बदला गया नाम, जवाब में ताम्रध्वज बोले ये….

0
97

13 फ़रवरी 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सदन में पूर्व संस्कृति मंत्री और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम कुंभ का नाम बदलने पर आपत्ति जताई और सरकार से सवाल पूछा। अग्रवाल ने प्राचीन पुरानों का जिक्र करते हुए राजिम कुंभ का नाम परिवर्तित की वजह मंत्री ताम्रध्वज साहू से चाही।

  • बदले में पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि राजिम कल्प कुंभ का नाम सिर्फ बदला है, उसके स्थान पर राजिम माघी पुन्नी मेला किया गया है।
  • जिसके बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के कई नदी तालाबों के किनारे माघी पुन्नी मेला के नाम पर मेला लगता है, ऐसे में राजिम मेला की महत्ता बढ़ाने और कुंभ शब्द की व्यापकता को देखते हुए ही राजिम कुंभ का नाम रखा गया था, लेकिन सरकार ने उसका नाम बदल दिया।
  • इसके बाद ताम्रध्वज साहू ने तल्ख तेवर दिखाते हुए बृजमोहन अग्रवाल पर निशाना साधा।
  • ताम्रध्वज साहू ने सदन में बृजमोहन अग्रवाल के नाम बदलने का आरोपों पर कहा कि उनकी सरकार ने नाम राजिम कुंभ का नाम नहीं बदला है, बल्कि उन्होंने ही पिछले कार्यकाल में माघी पुन्नी मेले का नाम बदलकर राजिम कुंभ किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here