ब्रेकिंग: हुक्का बार पर आज फिर दबिश.. कश लेते नाबालिक लड़के पकड़ाएं.. संचालकों के खिलाफ इस धारा के तहत हुई कार्रवाई..

0
348

रायपुर। राजधानी में नए एसएसपी अजय यादव के चार्ज संभालते ही अवैध रुप से हुक्का संचालकों पर शिकंजा कंसना शुरु कर दिया है। पुलिस अब शहर के सभी कोने पर कार्रवाई ही शुरू कर दी है। बुधवार देर रात को सीएसपी नसर सिद्धिकी के नेतृत्व में कटोरा तालाब स्थित हुक एंड कुक रेस्टोरेंट में पुलिस ने दबिश दी। यहां नाबालिक लड़के हुक्के का कश लगाते नजर आए। सबसे खास बात थी रेस्टोरेंट संचालक द्वारा नाबालिग युवाओं को अवैध रुप से हुक्का परोसा जा रहा था। पुलिस ने मौके से हुक्का, तमाखू, फ्लेवर इत्यादि प्रयोग में आने वाले तमाम सामान भी जब्त किया है। आपको बता दें एसएसपी अजय यादव के निर्देश के बाद जिले भर में यह कार्रवाई हो रही है।

पहली बार संचालकों के खिलाफ हुई कड़ी कार्रवाई

  • नाबालिगों को नशे से बचाने के लिए बनाए गए किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 77 के तहत रेस्टोरेंट के मालिकों संजू प्रमाणिक और आमिर खान के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
  • इसके साथ ही दोनों के खिलाफ कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 20(2) के तहत भी कार्रवाई की गई है। जेजे एक्ट के तहत दर्ज किये गए अपराध में सात साल की सजा का प्रावधान है।
  • आपको बता दें इसके पहले बुधवार की शाम को खम्हारडीह स्थित जंगल कैफे में भी पुलिस ने दबिश दी थी वहां भी नाबालिगों को हुक्का परोसने का मामला सामने आया था।
  • गौरतलब है कि नए पुलिस कप्तान के आने के बाद से राजधानी में हुक्का बारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।