सीएम रमन सिंह पर कुछ इस तरह बरसे राजबब्बर, बोले- रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य ढांचे को आईसीयू में लाकर रख दिया

0
97

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक आते ही स्टार प्रचारकों का दौरा शुरु हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के बड़े नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर राजधानी रायपुर पहुंचे।

प्रदेश प्रवास पर आए राज बब्बर ने राजीव भवन में मीडिया से चर्चा करते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राज बब्बर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की लाखों जनता इलाज के नाम पर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं या फिर प्राइवेट अस्पतालों के चंगुल में फंसकर लुट रहे हैं। डॉक्टर रमन सिंह जी के मुख्यमंत्री के होते जो बदनामी कमाई है वह शर्मिंदा करती है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर भी है। छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार ने प्रदेश के स्वास्थ्य भी नहीं बक्शा और प्रदेश को बीमार बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। राजबब्बर बोले-

  • आज स्वास्थ्य के मामले में देश के 21 राज्यों में से छत्तीसगढ़ का स्थान 20वां है।
  • यह विकास का कौन सा मॉडल रमन सिंह जी ने खड़ा किया है, यह समझ से परे है।
  • ये तथ्य दर्शाते है छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का सत्य।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव रायपुर दौरे पर हैं। ये सभी नेता अलग-अलग जगहों में आयोजित कार्यक्रमों में होकर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here