तेंदुआ के दो शावकों की तस्करी करने पहुंचे रायपुर ,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ..

0
93

रायपुर ,12 सितंबर 2019 । रायपुर पुलिस ने तेंदुआ के दो शावकों की तस्करी करने पहुंचे आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपी गरियाबंद से तेंदुआ के शावकों को लेकर रायपुर पहुंचे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे बरामद किए गए तेंदुआ के शावकों को कानूनी प्रक्रिया के बाद वन विभाग को सौंपने की तैयारी पुलिस कर रही है। आरोपियों से वन जीवों की तस्करी के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।

रायपुर के एसएसपी आरिफ एच शेख ने बताया कि गरियाबंद के मैनपुर से तेंदुआ के शावकों को तस्करी के लिए रायपुर लाए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर जिले के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की विशेष टीम गठित कर नाकेबंदी की गई। इसी दौरान टीम ने दो संदिग्धों से पूछताछ की और उनके वाहनों की जांच में शावकों को बरामद किया गया। साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों का हुलिया सूचना देने वाले ने पहले ही बता दिया था. इससे उन्हें पकड़ने में आसानी हुई।

जांच के दौरान पुलिस को चूना भट्टी रायपुर निवासी मो. साबिर अली और राकेश निषाद पर शक हुआ। टीम ने दोनों को रोककर पूछताछ की। इसी दौरान शावकों को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने उपरोक्त तेंदुआ के बच्चों को कहां से पकड़ा या फिर किसी और से खरीदा इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस का दावा है कि सूचना मिलने के एक घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर तेंदुआ के शावकों को बरामद कर लिया गया है।