VIDEO: रायपुर जिला पंचायत क्रं. 15 की प्रत्याशी ममता साहू के पोस्टर और फ्लैक्स निकालें.. आरोपी युवक की हुई पहचान.. अब निर्वाचन अधिकारी से शिकायत.. थाने में भी दिया गया आवेदन..

0
142

रायपुर 22 जनवरी, 2020। रायपुर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 में पोस्टर और फ्लेक्स फाड़ने की खबर है। जानकारी के अनुसार रायपुर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 के बैहार गांव में केवल एक प्रत्याशी का छोड़कर बाकी सभी प्रत्याशियों के पोस्टर और फ्लेक्स फाड़े गए हैं। आरोप है कि सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर में आया एक युवक सभी प्रत्याशियों के फ्लेक्स निकाल रहा है जबकि केवल एक ही प्रत्याशी के फ्लेक्स छोड़ रखा है। सीसीटीवी कैमरे के जरिए यह वाक्य कैद हुआ है।

इधर रायपुर जिला पंचायत क्रमांक व 15 की प्रत्याशी एवं भाजपा समर्थित प्रत्याशी ममता साहू ने निर्वाचन आयोग से इस मामले में शिकायत की है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार में एक लड़का फ्लेक्स हटा रहा है। जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। केवल एक ही प्रत्याशी का फ्लेक्स छोड़कर पूरे प्रत्याशियों का फ्लेक्स उन्होंने हटा दिया है।

बताया जा रहा है कि पूरे बाहर गांव में एक ही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी है जो निर्मला साहू के नाम पर है। जिसकी लिखित शिकायत निर्वाचन आयोग में की गई है।

ममता साहू ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम बैहार,.गुखेरा, देवरी, परसकोल, गुल्लू, कागदेही में उनका फ्लेक्स पोस्टर निकाला गया है। उन्होंने अपने स्तर पर इस वीडियो की भी पुष्टि कराई है। जिसमें गांव के लोगों से उन्होंने पूछताछ की। जिसमें उन्होंने केशव पिता गांधीराम साहू बैहार का रहने वाले आरोपी का नाम बताया गया है। जिसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई है। साथ ही साथ उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।