रेलवे ने निकाली 4,103 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन…

0
89

20 नवंबर 2019 ,नई दिल्ली। केंद्र सरकार रेलवे में हजारों पदों पर सरकारी नौकरी देने जा रही है। दक्षिण मध्य रेलवे ने इसके लिए भर्ती निकाली है। 4 हजार 103 पदों (4103 पोस्ट )पर ये नौकरियां मिल रही हैं।

इसके लिए 10 वीं या 10+2 उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही आईटीआई का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। 9 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर, 2019 है।

इन नौकरियों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है। सरकारी नियमों के अनुसार आयुसीमा में छूट का प्रावधान है। खास बात यह है कि इस भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थियों की कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी।

आवेदन शुल्क सिर्फ 100 रुपए
अप्रेंटिस आधार पर मिलने जा रही इन सरकारी नौकरियों के लिए सरकारी नियमानुसार स्टाइपेंड देय होगा। आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपए है। इस शुल्क को भी नैट बैंकिंग व अन्य ऑनलाइन माध्यम से ही देना है। एसस/एसटी कैंडिडेट को कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन भरते समय अभ्यर्थी को अपने साथ आधार कार्ड रखना अनिवार्य है क्योंकि ऑनलाइन फॉर्म में आधार नंबर भरना जरूरी है।

ऐसे होगा चयन
इन सरकारी नौकरियों (Government Job) के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा नहीं ली जाएगी। बल्कि मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन होगा। यह मेरिट लिस्ट अभ्यर्थियों के द्वारा 10वीं (50फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण) में प्राप्त अंकों व आईटीआई में प्राप्त अंकों का औसत प्रतिशत निकालकर तैयार की जाएगी। 10वीं व आईटीआई के अंकों को बराबर आंका जाएगा। दो अभ्यर्थियों के एक जैसे नंबर होने पर जिसकी ज्यादा उम्र हो उसे नौकरी दी जाएगी।