रायगढ़ की बेटी याशी जैन ने विधानसभा अध्यक्ष मंहत से की मुलाकात, यूरोप के माउंट एल्ब्रुस की 18 हजार 500 फीट की उचाई पर फहराएंगी तिरंगा.. प्रदेश का बढ़ेगा मान..

0
79

रायपुर 29 जून, 2019। रायगढ़ की बेटी याशी जैन ने विश्व के 7 महाद्वीपों के सबसे ऊंचे पर्वत पर चढ़ने का लक्ष्य पूरा करने जा रही है। अगर याशी ऐसा करने वाली में सफल होती है तो वो छत्तीसगढ़ की पहली बेटी है। याशी यूरोप रवाना होने से पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से मुलाकात की। औऱ नई उचांई का लक्ष्य प्राप्त करने के बाद आशीर्वाद ली। इस दौरान डॉ. महंत ने कहा कि, यह बड़े गर्व का विषय है कि आज हमारे छत्तीसगढ़ की बेटी देश-प्रदेश का नाम रोशन करने जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी और समूचे छग प्रदेश की ढ़ाई करोड़ जनता की ओर से अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई देता हूं, और ईश्वर से कामना करता हूं की बेटी याशी जैन की मनोकामना पूरा करें।

  • याशी जैन 1 जुलाई 2019 को यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर्वत पर चढ़ेगी, जहां वह भारत देश का तिरंगा फहराएगी। इसके पहले याशी माउंट एवरेस्ट के बेस कैम्प तक चढ़ाई कर चुकी है।
  • विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत से मुलाकात के अवसर पर कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष प्रवीण जैन, जिला अध्यक्ष निशांत महंत उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here