कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कल दूसरी बार आ रहे बस्तर आ रहे राहुल गांधी, टाटा के लिए अधिग्रहित जमीन वापस करेंगे मालिकों को..

0
69

जगदलपुर 15 फरवरी, 2019। विधानसभा चुनाव में उम्मीद से कही ज्यादा मिली शानदार जीत के बाद कांग्रेस इस जीत को लोकसभा चुनाव में भी इस जीत को बरक़रार रखना चाहती है। यही कारण है  कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। बीते दिनों राहुल गांधी ने रायपुर में जहां किसानों को ऋणमुक्त पुस्तिका वितरण किया था, जिसके बाद कल यानी 16 फरवरी को वे बस्तर के लोहंडीगुड़ा आ रहे हैं, जहाँ वे टाटा स्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित जमीन के मालिकों को भूमि अधिकार पत्र सौंपेंगे।

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को लोहांडीगुड़ा के धुरागांव में सभा करेंगे।
  • लेकिन 24 घंटे पहले ही बस्तर में दिग्गजों का जुटना शुरू हो जाएगा।
  • बताया जा रहा है कि शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी और मंत्री बस्तर पहुंच जाएंगे।
  • इतना हीं नहीं प्रदेश प्रभारी और ओडिशा से कांग्रेस के दिग्गज नेता का भी बस्तर पहुंचना शुरू हो गया है।
  • वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को राहुल की सभा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टेंट तैयार करने से लेकर मंच में कौन-कौन रहेगा और सुरक्षा व्यवस्था कैसे रहेगी।
  • इसे लेकर एसपीजी दिनभर जिला कांग्रेस व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक करती रही।
  • बताया जा रहा है कि शनिवार को 12 बजे राहुल गांधी बस्तर पहुंचेंगे यहां सभा को संबोधित करेंगे।

मुख्य सचिव पहुंचे, किसान आदिवासी अधिकार सम्मेलन की तैयारियों का लिया जायजा

प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव सुनील कुजूर बुधवार को सभा स्थल पहुंचे और यहां प्रस्तावित किसान आदिवासी अधिकार सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव आरपी मंडल भी मौजूद थे। मुख्य सचिव ने आयोजन स्थल में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और पूरी तैयारी निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां किसानों और आदिवासियों की बहुत बड़ी संख्या शनिवार को इकठ्ठा होगी। उन्होंने यहां जुटने वाली जनसमूह के लिए पर्याप्त मात्रा में पीने का साफ पानी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन स्थल में स्वच्छता बनाए रखने के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने यहां आने वाले लोगों के आवागमन और व्यवस्थित वाहन पार्किंग के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ अय्याज तम्बोली ने किसान आदिवासी अधिकार सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

यह रहे मौजूद

इस दौरान यहां कमिश्रर अमृत खलको, धनंजय देवांगन, आइजी विवेकानंद सिन्हा, मुख्य वन संरक्षक वी. श्रीनिवास राव, एसपी डी. श्रवण, जिला पंचायत सीइओ प्रभात मलिक, सहायक कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम पहले ही कर चुके हैं दौरा

लोहांडीगुड़ा के धुरागांव में सभा को लेकर सीएम भूपेश बघेल बुधवार को स्थल का दौरा कर चुके हैं। यहां उन्होंने अधिकारियों से जानकारी लेने के साथ ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सभा को भव्य करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here