प्रियंका गांधी का वायनाड के लोगों के लिए इमोशनल अपील.. नामांकन दाखिल करते वक्त किया ट्वीट, “आपकी उम्मीद नहीं तोड़ेगा मेरा भाई राहुल”..

0
86

04 अप्रैल 2019, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड विधानसभा से नामांकन भरा है। ऐसे में उनकी बहन और यूपी में कांग्रेस की कमान संभाल रहीं प्रियंका गांधी ने उनके लिए ट्विटर पर एक प्यारा संदेश लिखा। प्रिंयका ने नामांकन भरते हुए राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में प्यारा संदेश लिखा। प्रियंका ने लिखा- ‘मेरा भाई, मेरा सच्चा दोस्त और मेरी नजर में सबसे हिम्मत वाला शख्स। वायनाड इनका ख्याल रखना ये आपकी उम्मीदें नहीं तोड़ेंगे।’

  • बता दें कि राहुल गांधी बुधवार को कोझिकोड पहुंचे थे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया था।
  • केरल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की अगवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे थे।
  • गुरुवार को नामांकन के बाद राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ 2 किमी लंबा रोड शो किया।
  • केरल की इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है।
  • वहीं, पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने से तमिलनाडु और कर्नाटक की कुछ सीटों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।
  • गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने केरल में भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) के साथ गठबंधन किया है।
  • केरल की वायनाड सीट पर बीडीजेएस के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली को एनडीए का उम्मीदवार बनाया गया है।
  • भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी।
  • वहीं, अमेठी सीट से राहुल गांधी के सामने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बीजेपी की उम्मीदवार होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here