औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे कुरैशी, उद्योग की व्यवस्था पर बोले- ठप हो गए उद्योग-धंधे, भाजपा सरकार ने खराब कर रखा है माहौल, अब परिवर्तन का वक्त..

0
85

भिलाई। कांग्रेस में टिकट की घोषणा के बाद वैशाली नगर विधानसभा सीट में समीकरण बदला है। पार्टी ने इस सीट से पूर्व मंत्री व विधायक रहे बदरुद्दीन कुरैशी को कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान पर उतारा है। इधर टिकट मिलते ही बदरुद्दीन कुरैशी ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा शुरु कर दिया है। शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत कुरैशी आज ओद्योगिक क्षेत्र पहुंचे। यहां कुरैशी ने कन्हैया स्टील इंड्रस्टीज में वरिष्ठ उद्योगपति केके झा समेत उद्योगपतियों और कर्मचारियों से मुलाकात की।

उद्योपतियों को संबोधित करते हुए कुरैशी ने कहा कि मैं भिलाई नगर का विधायक रहा हूं। और यहां वैशाली नगर भावी विधायक के रूप में आया हूं। 15 साल से बीजेपी की सरकार ने उद्योग के वातावरण को खराब करके रखा है। उधोग व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ गया है। मैं आप लोगों का साथ चाहता हूं। ताकि कांग्रेस की सरकार बनाकर। और उद्योग जगत को फिर से उचाई तक पहुंचा सके। इसके लिए आप सभी कांग्रेस का साथ देकर कॉंग्रेस के हाथ को मजबूत बनाएं।

इस अवसर पर वरिष्ठ उद्योगपति और समाजसेवी केके झा ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों ने पूरा व्यापार जगत को नुकसान पहुंचाया है। कभी नोटबंदी, तो कभी जीएसटी के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाया है। इसके चलते पूरा व्यापार ठप हो गया है। अब दीवाली के अवसर पर लोगों को परेशान करने के लिए खाता को लॉक किया जा रहा है। ये कहा का न्याय है।

केके झा ने कहा कि बीजेपी की कुरीतियों से उद्योग जगत को बचाने के लिए सभी मिलकर कांग्रेस का साथ देंगे और कांग्रेस की सरकार बनाएंगे ताकि उद्योग जगत पहले जैसे तेजी से चल सके। इस अवसर पर बृजमोहन सिंह, पूर्व महापौर नीता लोधी, सौरभ, चमनलाल बंसल सहित अन्य उद्योगपति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here