Probationary Officers SBI Recruitment 2019 – भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2000 पदों में निकली है भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

0
105

12 अप्रैल 2019, भिलाई। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया State Bank Of India ने अभी हाल ही प्रोबेशनरी ऑफिसर probationary officers के कुल 2000 रिक्त पदों के पूर्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक योग्यताधारी व्यक्ति अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकता है।

महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन की तिथि- 2 अप्रैल 2019 से 22 अप्रैल 2019 तक।
शुल्क भुगतान तिथि- 2 अप्रैल 2019 से 22 अप्रैल 2019 तक।
प्रवेश पत्र अपलोड तिथि- मई 2019 तीसरा सप्ताह।
ऑनलाइन परीक्षा तिथि (प्रारंभिक )-6 ,9,15,16 जून 2019
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा-20 जुलाई 2019

पद विवरण-
पद का नाम- प्रोबेशनरी ऑफिसर probationary officers
कुल पद – 2000
अनु. जाति -300
अनु. जनजाति- 150
पिछड़ा वर्ग-540
सामान्य- 810
WES – 200

वेतनमान- प्रारंभिक मूलवेतन 27620 रु. और दिए जाने वाले सभी भत्ते।

निर्धारित आयु- 1 अप्रैल 2019 की स्थिति में कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु में छूट प्राप्त वर्गों को नियमानुसार छूट की प्राप्तता होगी। अधिकतम आयु में छूट का वर्ष 15 वर्ष तक।

आवेदन शुल्क व भुगतान- उपरोक्त पदों हेतु निम्नानुसार शुल्क भुगतान करना होगा।
SC ,ST PWD- 150 रु.
OBC,UR ,EWS- 750 रु.
उपरोक्त शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

योग्यता- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक पास, कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें- भारतीय स्टेट बैंक की विभागीय वेबसाइट https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर कर सकते है। अथवा आप यहाँ से सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

चयन प्रक्रिया- चयन दो चरणों में होगी –
प्राथमिक ऑनलाइन परीक्षा – 100 अंक का होगा।
मुख्य ऑनलाइन परीक्षा – 200 अंक का होगा।

उपरोक्त परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर होगा।

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे –

https://www.sbi.co.in/careers/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here