समुद्र के नीचे ऑप्टिकल फाइबर केबल का उद्घाटन करेंगे PM नरेंद्र मोदी.. देश के बाकी हिस्सों की तरह यहां भी चलेगा फास्ट इंटरनेट..

0
164

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को सुमद्र के नीचे से जोड़ने वाले ऑप्टिकल फाइबर केबल Optical Fibre Cable (OFC) Chennai and Port Blair का उद्घाटन करेंगे। यह फाइबल केबल पोर्ट ब्लेयर के अन्य द्वीपों, स्वराज द्वीप, लिटिल अंडमान, कार निकोबार, कमोरटा, ग्रेट निकोबार, लॉन्ग आइलैंड एवं रंगत को भी जोड़ेगा। इस ओएफसी से अंडमान एं निकोबार द्वीप समूह में इंटरनेट की स्पीड देश के बाकी हिस्सों की तरह काफी तेज हो जाएगी। इस परियोजना की नीव पीएम मोदी ने 30 दिसंबर 2018 को पोर्ट ब्लेयर में रखी थी। इस ऑप्टिकल फाइबर के शुरू हो जाने पर चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच पर सेकेंड 2X200 गीगाबिट की बैंडविथ मिलेगी जबकि पोर्ट ब्लेयर एवं अन्य द्वीपों के बीच इसकी गति पर सेकेंड 2×100 गीगाबिट की होगी।

पीएम ने किया ट्वीट
इस परियोजना का उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी ने आज सुबह एक ट्वीट किया। पीएम ने कहा कि अंडमान निकोबार द्वीप पर रहने वाले हमारे बहनों एवं भाइयों के लिए 10 अगस्त खास दिन है।

द्वीपों पर बेहतर होगी इंटरनेट सुविधा
अभी इन द्वीप समूहों पर उपग्रह के जरिए लिमिटेड बैंडविथ मिलता था लेकिन फाइबर केबल से इंटरनेट पहुंचने पर लोगों की नेट सर्फिंग अब आसाना हो जाएगी। सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘उन्नत टेलिकॉम एवं ब्राडबैंड कनेक्टिविटी से यहां के द्वीपों पर पर्यटन को बढ़ावा एवं रोजगार मिलेगा। इससे लोगों का जीवन स्तर में सुधार आने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा। इंटरनेट की बेहतर सुविधा होने से लोग इ-गवर्नेंस एवं टेलि-एजुकेशन सुविधा का लाभ भी उठा पाएंगे।’

समुद्र में 2300 किलोमीटर बिछा है केबल
बताया गया है कि समुद्र के नीचे 2300 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने में करीब 1224 करोड़ रुपए का खर्च आया है और इस परियोजना को तय समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया गया है।