छत्तीसगढ़ में CBI बैन करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिया बयान, तंज कसते हुए ये कहा…..

0
69

12 जनवरी 2019, नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सीबीआई को राज्य में छापा मारने या जांच करने के लिए दी गई ‘सामान्य रजामंदी’ वापस लेने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

शनिवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने सीबीआई का प्रवेश बंद कर दिया है। आखिर उन लोगों ने ऐसा क्या किया है कि वे डर रहे हैं। आज वे सीबीआई को स्वीकार नहीं कर रहे, कल वे अन्य संस्थाओं जैसे सुप्रीम कोर्ट, ईसी, सीएजी को नकार देंगे। उनके लिए सभी गलत हैं केवल वे सही हैं।

यह कदम उसी दिन उठाया गया है, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले एक पैनल ने आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख के पद से हटाते हुए उन्हें अग्निशमन सेवा, नागरिक रक्षा और होमगार्ड्स महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया है। केंद्रीय सतर्कता आयोग की जांच रिपोर्ट में वर्मा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था।
एक आधिकारिक बयान का हवाला देते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और कार्मिक मंत्रालय से सीबीआई को राज्य में कोई भी नया मामला दर्ज नहीं करने का निर्देश देने की मांग करते हुए उन्हें पत्र लिखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here