प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 5वीं बैठक, गृहमंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष समेत लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल, जानिए बैठक की खास बातें..

0
68

15 जून 2019, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नीति आयोग की 5वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। दूसरी बार सरकार बनाने के बाद मोदी की यह पहली बैठक है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार समेत लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हुए भी हिस्सा ले रहे हैं। राष्ट्रपति भवन में चल रही इस बैठक में रोजगार, कमजोर मानसून जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

  • अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को पूरा करने में नीति आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है।
  • उन्होंने कहा कि, भारत को 2024 तक 5,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण पर राज्यों के संयुक्त प्रयास से इसे हासिल किया जा सकता है।
  • राज्य सरकारें निर्यात संवर्द्धन पर ध्यान दें, लोगों की आय और रोजगार के अवसर बढ़ाने में निर्यात क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।
  • अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को पूरा करने में नीति आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है।
  • उन्होंने कहा कि, भारत को 2024 तक 5,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण पर राज्यों के संयुक्त प्रयास से इसे हासिल किया जा सकता है।
  • राज्य सरकारें निर्यात संवर्द्धन पर ध्यान दें, लोगों की आय और रोजगार के अवसर बढ़ाने में निर्यात क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।
  • एक आधिकारिक बयान के अनुसार बैठक के पांच सूत्री एजेंडा में आकांक्षी जिला कार्यक्रम, कृषि में बदलाव और सुरक्षा संबंधी मुद्दे भी शामिल हैं।
  • बता दें कि, इस बैठक में ममता बनर्जी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और केसीआर राव शामिल नहीं हुए है।
  • प्रधानमंत्री ने 6 जून को ही नीति आयोग का पुनर्गठन किया था।
  • राजीव कुमार आयोग के उपाध्यक्ष बने रहेंगे।
  • इसके अलावा वीके सारस्वत, वीके पॉल और रमेश चंद को फिर से सदस्य चुना गया।
  • गृह मंत्री अमित शाह पदेन सदस्य बनाए गए हैं।
  • शाह के अलावा राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पदेन सदस्य के तौर पर शामिल रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here