प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE: अगवा कारोबारी को छुड़ाकर रायपुर लाई पुलिस, डीजीपी ने किया खुलासा, पुलिस ने की हजारों किलोमीटर की यात्रा, सरगना पप्पू चौधरी के गैंग ने किया अपरहण, हाईटेक तरीके से पुलिस ने किया काम…

0
70

रायपुर 22 जनवरी, 2020। राजधानी रायपुर से अगवा कारोबारी प्रवीण सोमानी को राजधानी की पुलिस सुरक्षित रायपुर ले आई हैं। रायपुर के एसपी आरिफ शेख कारोबारी को अपने साथ लेकर थोड़ी देर पहले पहुंचे हैं जिसके बाद छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने रात 12:30 बजे से लेकर 1:00 बजे तक बजे प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरगना पप्पू चौधरी के गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया था बहुत ही हाईप्रोफाइल तरीके से उनका अपहरण किया गया था लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हमारी राजधानी पुलिस ने बहुत ही हाईटेक तरीके से कारोबारी प्रवीण सोमानी को छोड़ा लाई है।

  • डीजीपी ने बताया कि पप्पू चौधरी गैंग की तलाश में हमारे जवानों ने हजारों किलोमीटर की यात्रा की इस दौरान वे उत्तर प्रदेश बिहार गुजरात उड़ीसा समेत कई राज्यों में छत्तीसगढ़ की पुलिस गई।
  • रायपुर से कारोबारी प्रवीण सोमानी का अहरण का प्लान यूपी या बिहार में नहीं बल्कि गुजरात में बना था। गुजरात के सूरत जेल में।
  • जेल में जहाँ अपहरण का कुख्यात आरोपी पप्पू चौधरी अपने साथियों के साथ बंद था।
  • जानकारी के मुताबिक सूरत जेल में बंद आरोपियों ने प्रवीण के अहरण का प्लान बनाया और इस घटना को अंजाम दिया।
  • इस घटना का मास्टर माइंड पप्पू चौधरी थी। पप्पू चौधरी वह आरोपी जो बिहार के सबसे बड़े बदमाशों में से एक चंदन सोनार के लिए काम करता है।इस प्लान में पप्पू के साथ 10 आरोपी शामिल थे।
  • इनमें 4 आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं, जबकि 6 आरोपी यूपी-बिहार के हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस को अभी इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, जबकि पप्पू चौधरी सहित 8 आरोपी फरार हैं।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस हाई-प्रोफाइल अपहरणकांड को खुद रायपुर पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख लीड कर रहे थे।
  • उन्होंने यूपी जाकर इस पूरे मामले में मोर्चा संभाल लिया था। वे लगातार आरोपियों को लेकर मिल रहे सुराग पर काम कर रहे थे। उन्होंने अपनी टीम से मिल रही सुचनाओं पर जाल बिछाया और आरोपी दबोच लिए गए।