जब गांव भ्रमण में निकले 25 से ज्यादा पत्रकारों को सीएम भूपेश की मां ने खिलाया था खाना, पत्रकार अब तक नहीं भूले टमाटर की चटनी का स्वाद…

0
113

– पत्रकार बिरादरी को याद है बिंदेश्वरी देवी का स्नेहिल आतिथ्य सत्कार, प्रेस क्लब ऑफ भिलाई ने दी श्रद्धांजलि

12 जुलाई 2019 भिलाई। न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिदेश्वरी देवी बघेल के निधन पर गहरा शोक जताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। क्लब ने कहा है कि उनके निधन से बघेल परिवार के साथ जिले के लोगों व पत्रकार बिरादरी को भी धक्का लगा है।
न्यू प्रेस क्लब आफ भिलाई व प्रगतिशील पत्रकार संघ के महासचिव खिलावन सिंह ने कहा है कि सीएम बघेल की माता एक सेवाभावी, ममतामयी और व्यवहारकुशल मां थीं। भिलाई की पत्रकार बिरादरी उनके स्नेहिल आतिथ्य को अब तक नहीं भुला पायी है। 2013 में प्रेस क्लब की निकले ग्रामीण पत्रकारिता भ्रमण यात्रा दल को सीएम के पिता नंदकुमार बघेल ने अपने गृहग्राम कुरुदडीह के घर में आमंत्रित किया था।
– इस दौरान उन्होंने अपने खेतों में गोबर खाद से हो रही प्राकृतिक खेती के विकसित माडल को पत्रकारों को दिखाया था।
– महासचिव खिलावन सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों के इस दल में योगेश गुप्ता, आलोक तिवारी, आनंद ओझा, अनिल पंडा, अरविंद सिंह, सुधीर सिंह, चंद्रकांत श्रीवास्तव, संतोष महानंद, संजय, यशवंत साहू, दिलीप शर्मा, आकाश राव, मिथलेश ठाकुर, शशिकांत तिवारी सहित अनेक पत्रकार शामिल थे।
– भ्रमण के बाद स्वर्गीय बिंदेश्वरी देवी ने अपने हाथों से स्वादिष्ट भोजन पकाकर 25 सदस्यीय पत्रकारों की टीम को खिलाया था।
– श्री सिंह बताते हैं कि पत्रकार बिरादरी दाल चावल के साथ परोसी गई आलू बैंगन व टमाटर की चटनी के स्वाद को अब तक भूले नहीं हैं।
– पत्राकरों की तरह सपत्नीक नंदकुमार बघेल का स्नेहिल आतिथ्य सत्कार इस अंचल के अनेक लोगों को मिलता रहा।
– स्वर्गीय बिंदेश्वरी देवी के समाजसेवा व सह्दयता के संस्कार सीएम भूपेश बघेल को भी मिले। उनके निधन से राज्य ने एक सेवाभावी व सह्दय, मां को खो दिया है। पत्रकार बिरादरी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here