BREAKING: भीषण गर्मी के चलते विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने की तैयारी, स्कूल शिक्षा विभाग ने दिए संकेत..

0
136

09 जून 2019, रायपुर। इस समय पूरा प्रदेश भारी भीषण गर्मी की चपेट में है| वही मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी गर्मी के चलते विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को एक हफ्ते बढ़ाने पर विचार चल रहा है। निर्धारित तिथि के मुताबिक 17 जून से प्रदेश में नया शिक्षण सत्र शुरू होना है, लेकिन इसे बढ़ाकर 24 जून करने पर विचार किया गया है। हालांकि अभी तक ऑफिशियल आदेश नहीं आया है, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने संकेत दिए हैं कि ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने का प्रस्ताव विचाराधीन है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है। वहां अब 17 जून के बजाय 24 जून से सरकारी और निजी विद्यालय खुलेंगे। बता दें कि प्रदेश में हर साल की तरह इस साल कांग्रेस सरकार का पहला प्रवेश उत्सव वर्ष होगा, इसलिए विभाग इस उत्सव को बेहतर तरीके से मनाने की तैयारी कर रहा है। शिक्षा महकमे में प्रवेश उत्सव को लेकर तैयारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here